सोमवार, 9 अप्रैल 2012

मनोज कुमार झा की कविताएँ


[मुक़म्मल अनुवादक और हिन्दी के चर्चावान कवि मनोज कुमार झा की इन कविताओं से अभी हम रू-ब-रू हो रहे हैं. दरभंगा के एक गाँव में मर्ज़ीपरस्त लेखन और पाठन करने वाले मनोज की कविताएँ आइनों की तरह पाक़-साफ़ हैं. मनोज उस काव्यधारा के कवि हैं, जहाँ स्मृतियाँ विचारों द्वारा प्रतिस्थापित कर दी जाती हैं. और यदि स्मृतियों की कोई उपस्थिति है, तो उस उपस्थिति का भी विचारों के सन्दर्भ में अनुवाद हो जाता है, यानी मनोज की कविताएँ मूलतः विचार की कविताएँ हैं. उनकी कविताओं में प्रयुक्त बिम्ब हमारे सपनों की स्मृतियों के समानांतर खड़े होते हैं और ऐसे ही किसी वक्त में 'झूठे धागे' जैसी कविता का जन्म होता है. मनोज की कविताओं में चित्रगत विरोधाभास मिलते हैं जहाँ से प्रश्नों में सृष्टि का दूध उतरता है. अपनी समूची रचना-प्रक्रिया में कवि का मन बूमरैंग या लैबिरिंथ की माफ़िक सोचता है, सारी परिभाषाएँ दुहराई जाती हुई मिलती हैं. मनोज की कविताओं में अकेलेपन और अवसाद का प्रलाप भी मुमकिन है. मनोज २००८ में भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित किये गए हैं. बुद्धू-बक्सा मनोज का आभारी.]

झूठे धागे                                                                                  

मोबाइल तीन लौटाये मैंने
एक तो साँप की आँख की तरह चमकता था
एक बार-बार बजता था उठा लिया एक बार
तो उधर से छिल रहे खीरे की तरह नरम आवाज ने हेलो कहा
एक को लौटाया मोबाइल तो हलवा मिला ईनाम
क्या ये सब झूठ हैं नाना के प्रेत के किस्सों की तरह
कि एक ने चुराकर ईख उखाड़ते वक्त तीस ईख उखाड़ दिया
एक ने बीच जंगल में साइकिल में हवा भर दी
क्या लालसाएं ऐसे ही काटती है औचक रंगों के सूते
और इतने सुडौल झूठ की कलाई
कि पकड़ो तो लहरा उठते हैं रोम रोम । 


सभ्यता                                                                                  

कुछ की जरूरत थी तो ले आया, कुछ ले आया सोचते कि इनकी भी जरूरत है
कुछ की चमक रेंगने लगी दिमाग की शिराओं में, कुछ खनके कि हुए माथे पर सवार
कुछ खाली था कुछ आ गए, कुछ आए कुछ भरने का मंतर फूंकते

कुछ पड़ोसिन को देखकर कुछ देखकर बाजार में
कुछ टीवी की किरपा कुछ तीज-त्योहार में

इतनी  गजबज हुई रसोई कि छोटा पड़ गया कबाड़घर
रसोई भी तो चार साँस पीछे खड़ा कबाड़ ही है हाँफता

अब जब बच्चों ने ढूँढ लिए अपने अपने वन, अपनी नदियाँ, अपने पहाड़
अतिथि आते भी तो आते रेस्तराओं से लौटते पानी का बोतल लिए

यहाँ तो बस काक्रोच की टाँगें, चूहे की लार
एक रस्म-सा कि धूल पोंछता हूँ पानी फेंकता हूँ

ठीक ही तो कहती हैं वृद्ध महराजिन
कण-कण जानती हैं वो रस-घरों की कथाएँ

दो कौर चावल फाँक भर अँचार
इन्हीं का सारा साज-सिंगार ।


विवश                                                                                    

पेड़ की टुनगी से अभी-अभी उड़ा पंछी
आँखों के जल में उठी हिलोर
    मन के अमरूद में उतरा पृथ्वी का स्वाद
इसी पेड़ के नीचे तो छाँटता रहा गेहूँ से जौ
उस शाम थकान की नोक पर खसा था इसी चिडि़या का खोंता
कंधे पर पंछी भी रहा अचीन्हा,
मैं अंधड़ की आँत में फँसा पियराया पत्ता
सँवारने थे वसंत के अयाल
    पतझरों के पत्तों के साथ बजना था
बदलती ऋतुओं से थे सवालात
    प्रश्नो में उतरता सृष्टि का दूध

मगर रेत के टीले के पीछे हुआ जन्म
मुट्ठी-मुट्ठी धर रहा हूँ मरुत्थल में ।


आधार                                                                                 

मैनें कपड़े मांगे, शीत से अस्थियों की आँख अंधी हो गयी थी
मैनें रोटी मांगी, भूख अकेली आँत में सांप की तरह नाचती थी
मैनें चप्पल मांगी, घर बहुत दूर था रास्ते में चीटियाँ और कांटे असंख्य
मैनें भीख नहीं मांगी
आप जो भी कहें, मैनें भीख नहीं मांगी
मैनें इस पृथ्वी पर होने का आधार माँगा. 

बुधवार, 4 अप्रैल 2012

व्योमेश शुक्ल की नई कविता

[अभी हमारा सामना व्योमेश शुक्ल की इस नई कविता से है. बक़ौल कवि, यह कुछ नहीं है या 'कुछ' है. उन्होंने अर्थापन की स्वतंत्रता दी है, तो इसे जज़्ब करना ज़्यादा सुन्दर अनुभव होगा. व्योमेश प्रयोग के कवि नहीं हैं, (ऐसा लगता है, लेकिन...फ़िर भी) वह अनुभव के भी कवि नहीं हैं, वह उस परम्परा को एक भिन्न दिशा देते हैं जो चित्रकार की आत्मा का निर्वहन करती है. व्योमेश दृश्य और प्रेम के कवि हैं. वह संगीत की श्रुति-अनुभूति का निर्वाह अपनी रचनाओं में करते आए हैं. व्योमेश की कविता में 'बिम्ब' को चिह्नित कर पाना कठिन है, इसलिए बिम्ब-रचना की अनिवार्यता व्योमेश पर लागू भी नहीं होती है. व्योमेश की यह कविता उनकी पुरानी रचनाओं से भिन्न तो है, क्योंकि यहाँ समझने की कठिनाई से सामना एक भिन्न स्तर पर होता है, लेकिन इस कविता का सरल-भाव ही इसके बरअक्स बसे संगीत और उससे होकर गुजरने वाले प्रेम को समझाता है. यहाँ 'मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ' की टेक है, लेकिन इससे इंतज़ार नहीं करने का अर्थ तो कतई नहीं मिलता है. इसे कविता की तरह लेने से ज़्यादा मुनासिब इसे आत्म के काव्य-कथ्य की तरह लेना होगा. यदि  भावोच्छ्वास की कोई विधा होती, तो कवि इसे वहीँ जगह देता, लेकिन इस भावोच्छ्वास को हम कविता में जगह देंगे. यदि इसे गद्य के लहज़े में परिभाषित किया गया होता, तो यह काव्यानुभूति का अंत होता. यह हिन्दी की उन कुछ ही कविताओं में से है, जहाँ कवि का हमसे सीधा संवाद होता है, वह हमारी भाषा में बात करता है और पूछ गुज़रता है कि  "तुम स्साले बताओ कि कहीं मैं समझ में तो नहीं आ रहा हूँ". इसके पहले व्योमेश द्वारा किए गए हावर्ड ज़िन के लेख का अनुवाद यहाँ. बुद्धू-बक्सा व्योमेश शुक्ल का आभारी.]

रूसो - स्लीपिंग जिप्सी 

मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ
(भावोच्छ्वासनुमा कुछ)


जो संगीत तुम्हारे लिए बना था वह मुझ पर से होकर गुज़रता है यह क्रूरता नहीं है तो क्या है. उधर तुम मेरा इंतज़ार कर रही हो इधर संगीत तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ. मैं तो आई पॉड पर गाना सुन रहा हूँ वही गाना जिसे सुनने का तुम्हारा बहुत तेज मन था उसे सुन रहा हूँ मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ.

उसे सुनता ही जा रहा हूँ मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ जो संगीत तुम्हारे लिए बना था वह मुझ पर गुजरता है यह क्रूरता नहीं है तो क्या है? वैसे मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ मेरी आँख में कतई आँसू नहीं हैं हो भी नहीं सकते कोई सवाल पैदा नहीं होता ये फालतू बात बीच में आ भी कहाँ से गयी. वैसे तो सभी बातें फालतू हैं लेकिन आँसू वाली बात खास तौर पर फालतू है आँसू नहीं है पसीना नहीं है पंखा चल रहा है बाक़ायदा सर के ऊपर मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ गाना सुन रहा हूँ वही गाना सुन रहा हूँ तुम बताओ कि उस गाने को मैंने एक बार सुना होगा कि बार-बार. वैसे यह सवाल भी क्या सवाल है लेकिन अगर बताने का मन करे तो बता ही दो लेकिन तुमको कैसे पता चलेगा कि उस गाने को मैंने एक बार सुना होगा कि बार बार. जो संगीत तुम्हारे लिए बना था वह मुझ पर से होकर गुज़रता है यह क्रूरता नहीं है तो क्या है

तुम हाशिया नहीं छोड़ते तुम समय से नहीं आते तुम्हें किसी के इमोशंस की परवाह नहीं है अब यह काम भी तुमसे नहीं हो पायेगा वह भी. तुम जगते रह जाओगे. मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ तुम बताओ कि मैं क्या कर रहा हूँ. और तुम स्साले बताओ कि कहीं मैं समझ में तो नहीं आ रहा हूँ मैं तुम्हारा इंतज़ार नहीं कर रहा हूँ मैं तो आइ-पॉड पर गाना सुन रहा हूँ.